You are here
Home > Breaking न्यूज़ > अशोका इंस्टीट्यूट के प्लेसमेंट ड्राइव में 82 स्टूडेंट्स को मिली नौकरियां

अशोका इंस्टीट्यूट के प्लेसमेंट ड्राइव में 82 स्टूडेंट्स को मिली नौकरियां

बीटेक व बी-फार्मा के सभी प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को  जॉब्स, दूसरे चरण की प्लेसमेंट ड्राइव 16 जनवरी के बाद

वाराणसी। इंजीनियरिंग और प्रबंधन की शिक्षा देने वाला पूर्वांचल का अग्रणीय संस्थान अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (Ashoka Institute Of Technology And Management), पहड़िया में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की कंपनियां नौकरियों की बारिश कर रही हैं। पहले चरण के प्लेसमेंट ड्राइव में 82 से अधिक स्टूडेंट्स को नौकरियां मिली हैं।

पहले चरण में 25 से अधिक कंपनियों ने अशोका इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स को अपने यहां नौकरियां दीं। ज्यादातर स्टूडेंट को सात लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। अशोका इंस्टीट्यूट पूर्वांचल का पहला ऐसा संस्थान है जहां बीटेक और बी-फार्मा की डिग्री लेने वाले सभी प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स जॉब हासिल कर चुके हैं। दूसरे चरण की प्लेसमेंट ड्राइव 16 जनवरी के बाद शुरू होगी।  

अशोका इंस्टीट्यूट के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा के मुताबिक पहले चरण में आन कैंपस और वर्चुवल प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया, जिसमें 82 स्टूडेंट्स ने नौकरियां पाईं। पहले चरण में कॉलेज में चले कैंपस जॉब प्लेसमेंट कार्यक्रम में करीब डेढ़ सौ स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था, जिसमें लिखित परीक्षा के बाद ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल राउंड में 100 से अधिक स्टूडेंट्स ने सफलता पाई थी। इनमें से ज्यादातर स्टूडेंट्स नौकरी पाने में सफल रहे।

सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले साल की तरह इस बार भी टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस), नेस्ले इंडिया, जारो एजुकेशन, आईसीआईसीआई पोटेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, डिजयर इनर्जी सल्युशन प्राइवेट लिमिटेड, कोलेब्रा, मेटाक्यूब साफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस लिमिटेड, फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, ब्रेनटेक प्राइवेट लिमिटेड, हाईक एजुकेशन आदि कंपनियों ने अशोका इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट में खास दिलचस्प दिखाई है। इस बार भी टीसीएस और विप्रो ने काफी स्टूडेंट्स को अपनी कंपनी में प्लेसमेंट दिया है। नेस्ले इंडिया ने भी अशोका इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट में खासी रुचि दिखाई और दो छात्रों को अच्छे पैकेज पर नौकरी का आफर दिया।

प्लेसमेंट ड्राइव में अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट के जिन छात्र-छात्रों का चयन किया गया, उनमें शशांक श्रीवास्तव, शिवांगी त्रिपाठी, सुरभि कुमारी, वैभव श्रीवास्तव, तुलसी द्विवेदी, समीक्षा मौर्य, प्रियंका यादव, सुरभि जायसवाल, प्रिंस कुमार, इशाक्ति श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, बुसरा ताज, आकांक्षा चौबे, निशा सिंह, गौरव कुमार सिंह, कुमारी सिंधु, वीरभद्र तिवारी, सृष्ट सहाय, वैष्णवी अग्रहरि, अमन शर्मा, शिवम कुमार डे, निशांत आनंद, वर्तिका शर्मा, हर्षिता यादव, अविनाश कुमार, देव गौतम, आशुतोष कुमार सिंह, अफरीन परवीन, मयंक, चतुर्भुजा, अमोद कुमार, शुभम सिंह, शुभम चौरसिया, नितिन राय, शिव प्रताप सिंह आदि प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Top