खूबसूरत फूलों से महका ‘अशोका इंस्टीट्यूट’ Featured by Amit Patel - March 11, 2022March 11, 20220 वाराणसी। फूलों बगिया किसी पसंद नहीं होती। खूबसूरत फूलों से लकदक बगिया के बीच अगर स्टूडेंट्स को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिले तो भला वहां कौन दाखिला लेना पसंद नहीं करेगा। पढ़ाई भी ऐसी जो प्लेसमेंट दिलाने की गारंटी देती हो। जी हां, स्मार्ट सिटी बनारस में एक ऐसी ही शिक्षण संस्था है अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एवं मैनेजमेंट, जो स्टूडेंट्स को प्रकृति के करीब रहकर सुकून से पढ़ाई करने का अवसर देती है। अशोका इंस्टीट्यूट परिसर फूलों की घाटी सरीखा हो गया है। खुशबू विखेरते नाज़ुक-नाज़ुक से रंग-बिरंगे फूल और चहुओर हरियाली हर किसी का मन मोह लेती है। अगर आप भी फूल प्रेमियों में शामिल हैं तो स्मार्ट सिटी वाराणसी में अपने लाडले के साथ आकर अशोका