You are here
Home > Career न्यूज़ > इवेंट > बीआर फाउंडेशन के हुए 8 वर्ष महिलाओं को अपनी आजादी की लड़ाई खुद लड़नी होगी: पूनम राय

बीआर फाउंडेशन के हुए 8 वर्ष महिलाओं को अपनी आजादी की लड़ाई खुद लड़नी होगी: पूनम राय

वाराणसी। सांस्कृतिक राजधानी काशी में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जरूरत है उन्हें निखारने की। हमारा प्रयास है कि हर बेटी शिक्षित हो, क्योंकि बेटियां समाज को शिक्षित होने में अहम भूमिका निभा रही है।
औरतों की आजादी का सवाल उठाते हुए संस्था की संचालिका पूनम राय ने कहा कि महिलाओं को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी। जब तक औरतें आजाद नहीं होंगी, तब तक देश भी आजाद नहीं होगा। हमारी संस्था में बेटियों को निखारने के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, ताइक्वांडो, सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग होती है। बीआर फाउंडेशन के 8 वर्ष पूरे होने पर संस्था के परिसर में बीएचयू के होनहार छात्र दयानंद व अवनीश ने बीआर फाउंडेशन के दीवारों पर चित्रकारी की।

इस मौके पर काशी करवट पेंटिंग का लोकार्पण वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत ने किया। इस समारोह में नीतू, संगीता, किरण, स्नेहा, शिवा, प्रज्ञा, विनय,प्राशी, डुग्गू, सुनीता, पुनया,रिजवान, सोनू, दिव्यांश, सौर्य,महेंद्र आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Top