अशोका इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स का जबर्दस्त प्लेसमेंट Breaking न्यूज़ Career न्यूज़ by The Ashoka News - March 20, 2023March 20, 20230 प्लेसमेंट ड्राइव में अब तक 161 से अधिक छात्र-छात्राओं को मिली नौकरियां वाराणसी। इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन की शिक्षा देने में अग्रणी अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (Ashoka Institute Of Technology And Management), पहड़िया के स्टूडेंट्स को साल 2022-23 में जबर्दस्त प्लेसमेंट मिला है। इस इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स पर अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की कंपनियां नौकरियों की बारिश कर रही हैं। कई चरणों में चले प्लेसमेंट ड्राइव में अब तक 161 से अधिक स्टूडेंट्स को नौकरियां मिली हैं। पहले चरण में 40 से अधिक कंपनियों ने अशोका इंस्टीट्यूट के 80 से अधिक छात्र-छात्राओं को अपने यहां नौकरियां दी थी। कई स्टूडेंट को सात लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। अशोका इंस्टीट्यूट पूर्वांचल का पहला ऐसा संस्थान है जहां एमबीए की डिग्री लेने वाले 82 फीसदी स्टूडेंट्स जॉब हासिल कर चुके हैं। अशोका इंस्टीट्यूट के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा के मुताबिक इंस्टीट्यूट में अभी भी प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जा रहा है। हाल के दिनों में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 40 से अधिक स्टूडेंट्स ने विभिन्न कंपनियों में नौकरियां पाई हैं। जॉब प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान कंपनियों ने स्टूडेंट्स की लिखित परीक्षा के बाद ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल राउंड, एचआर राउंड के जरिये चयनित किया। प्लेसमेंट प्रभारी श्री शर्मा के मुताबिक टीसीएस, ब्रांक टेक प्राइवेट लिमिटेड, नेस्ले इंडिया लिमिटेड, मेटाक्यूब साफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड, क्लाउड एनालागी, जोश टेक्नालाजी ग्रुप, जारो एकजुकेशन, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, डिजायर एनर्जी सल्युशन प्राइवेट लिमिटेड, व्हील्स इंडिया लिमिटेड, बद्री राय एंड कंपनी, आईडीएस इंफोटेक लिमिटेड, मनीकरन पावर लिमिटेड, लर्निंग रूट्स प्राइवेट लिमिटेड, फिन केयर स्माल फाइनेंस बैंक, अपीलो कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआई पोटेंशियल लाइफ इंश्योरेंश आदि कंपनियों ने अशोका इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स की प्रतिभा सराहा और बड़ी संख्या छात्र-छात्राओं को अपने यहां जॉब ऑफर किया। प्लेसमेंट ड्राइव में अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट के जिन छात्र-छात्रों का चयन किया गया, उनमें – मुख्य रूप से शशांक श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार, शिवांगी त्रिपाठी, सुरभि कुमारी, वैभव श्रीवास्तव, तोशी द्विवेदी, इशाप्ति श्रीवास्तव, समीक्षा मौर्य, प्रियंका यादव, सुरभि जायसवाल, आदित्य श्रीवास्तव, वैभव शुक्ला, रोमा गुप्ता, हर्षित कुमार गुप्ता, उपदेश चौहान, बुसराताज, शिव प्रताप सिंह, शुभम सिंह, महिमा सिंह, रागिनी कुमारी, निशा सिंह, आकांक्षा चौबे आदि प्रमुख हैं। अशोका इंस्टीट्यूट के चेयरमैन इंजीनियर अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन अमित मौर्य, डायरेक्टर डा.सारिका श्रीवास्तव, सीपी मल्ल और बृजेश सिंह ने जाब प्लेसमेंट पाने वाले स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वाइस चेयरमैन अमित मौर्य ने बताया कि अशोका इंस्टीट्यूट में जॉब प्लेसमेंट का अभी चल रहा है। अशोका इंस्टीट्यूट अपने स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट दिलाने में हर संभव कोशिश कर रहा है। हमारा प्रयास है कि अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में अध्ययन करने वाले सभी स्टूडेंट्स आसानी से नौकरी हासिल कर सकें। इंस्टीट्यूट अपने स्टूडेंट्स का भविष्य संवारने के लिए विशेष ट्रेनिंग और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए लगातार मुहिम चला रहा है।