You are here
Home > Breaking न्यूज़ > अग्निपथ के युवाओं के लिए अशोकाइंस्टीट्यूट ने तैयार किया अनूठा कैंप

अग्निपथ के युवाओं के लिए अशोकाइंस्टीट्यूट ने तैयार किया अनूठा कैंप

अशोका सोलर कूलिंग कैंप सेना के जवानों को गर्मी से दिलाएगा निजात और दुश्मनों से करेगा अलर्टअशोका

न्यूजवाराणसी। अग्निपथ योजना के तहत सेना में बड़े पैमाने पर होने वाली युवाओं की भर्ती के मद्देनजर अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स ने एक अनूठा सोलर कूलिंग कैंप डिजाइन किया है। यह कैंप नौजवानों को न सिर्फ धूप से बचाएगा, बल्कि दुश्मनों के खतरों से भी अलर्ट करेगा। यह सोलर कूलिंग कैंप सेना के उन जवानों के लिए काफी मुफीद साबित होगा जिन्हें तपती धूप वाले इलाकों में तैनात किया जाता है।वाराणसी के अशोका इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स आदित्य श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार और श्याम नारायण सिंह ने तपती दोपहरी में बॉर्डर पर तैनात होने वाले जवानों के लिए अनूठा सोलर कूलिंग कैंप डिजाइन किया है। यह कैंप सोलर एनर्जी से काम करता है। बार्डर पर तैनात जवानों की सुरक्षा करने के साथ ही उन्हें गर्मी से निजात दिलाएगा।कूलिंग कैंप में एक मोशन सेंसर अलार्म लगाया गया है, जो दुश्मन के नजदीक आने पर सेना के जवानों को अलर्ट करेगा। यह सेंसर सिर्फ उन्हीं जवानों की पहचान करेगा जो बार्डर एरिया पर तैनात हैं। अभी इसकी सेंसिंग रेंज बीस मीटर है, जिसे बढ़ाकर एक किमी तक किया जा सकेगा। अशोका इंस्टीट्यूट के रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग में तैयार किए गए कैंप को अशोका आर्मी सोलर कूलिंग कैंप नाम दिया गया है।

Leave a Reply

Top