You are here
Home > Breaking न्यूज़ > अशोका इंस्टीट्यूट की निदेशक ने एकेटीयू के कुलपति की मुलाकात पुष्प भेंटकर दी हार्दिक शुभकामना

अशोका इंस्टीट्यूट की निदेशक ने एकेटीयू के कुलपति की मुलाकात पुष्प भेंटकर दी हार्दिक शुभकामना

वाराणसी। अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट की निदेशक डा.सारिका श्रीवास्तव ने डा.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) लखनऊ, के नवनियुक्त कुलपति प्रो.प्रदीप कुमार मिश्र से मुलाकात की और उन्हें पुष्प भेंटकर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

बनारस के बीएचयू में आईआईटी के प्रोफेसर रहे प्रो.प्रदीप कुमार मिश्र पहले झारखंड स्थित रांची प्रौद्योगिकी विभाग में कुलपति थे। बीते 15 दिसंबर 2020 को कोरोना के संकटकाल के दौरान इन्होंने झारखंड के प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में योगदान दिया था। इन्होंने अपने अल्प कार्यकाल में विश्वविद्यालय में क्रांतिकारी बदलाव किया। जेयूटी में कुलपति के रूप में उनका कार्यकाल दिसंबर 2023 में पूरा होना था। अशोका इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन अमित मौर्य और निदेशक डा.सारिका श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रो.प्रदीप कुमार मिश्र जी का कार्यकाल एकेटीयू के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इनके निर्देशन में यूपी के इंजीनियरिंग कालेजों में पढ़ाई की गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार होगा और इंजनियरिंग की शिक्षा को नई रफ्तार मिलेगी।

Leave a Reply

Top