You are here
Home > Breaking न्यूज़ > अशोका इंस्टीट्यूट के छात्रों को मिला जबर्दस्त जाब प्लेसमेंट, 85 स्टूडेट्स ने लाखों के पैकेज पर पाई नौकरियां

अशोका इंस्टीट्यूट के छात्रों को मिला जबर्दस्त जाब प्लेसमेंट, 85 स्टूडेट्स ने लाखों के पैकेज पर पाई नौकरियां

वाराणसी के अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज, पहड़िया में आयोजित ऑन कैंपस और वर्चुवल प्लेसमेंट ड्राइव में स्टूडेंट को जबर्दस्त प्लेसमेंट मिला है। अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की 40 से अधिक कंपनियों ने 85 छात्र-छात्राओं का चयन किया। कई स्टूडेंट को 7.50 लाख के पैकेज पर कंपनियों ने अपने यहां नौकरियां दी हैं।
अशोका इंस्टीट्यूट के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा के मुताबिक कॉलेज में चले कैंपस जॉब प्लेसमेंट कार्यक्रम में करीब पौने दो सौ स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। लिखित परीक्षा के बाद ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल राउंड में बड़ी संख्या में छात्रों ने सफलता पाई। बाद में कंपनियों के साक्षात्कार में 85 छात्रों को आफर लेटर जारी किया।
सबसे बड़ी बात यह है कि पहले की तरह इस बार भी टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस), विप्रो लिमिटेड, नेस्ले इंडिया, जारो एजुकेशन, अपग्रेड एजुकेशन, प्रिज्म जानसन ने अशोका इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट में खास दिलचस्प दिखाई। इस बार भी टीसीएस ने दस से अधिक स्टूडेंट्स को अपनी कंपनी में जाब आफर किया। विप्रो लिमिटेड ने चार स्टूडेंट को नौकरी दी है। नेस्ले इंडिया ने भी अशोका इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट में खासी रुचि दिखाई और दो छात्रों को अच्छे पैकेज पर नौकरी का आफर दिया।
श्री शर्मा के मुताबिक जारो एजुकेशन, अनग्राफ टेक्नालाजी, स्मार्ट ब्रेन इंजीनियर्स एंड टेक्नालाजी, अपग्रेज एजुकेश, ग्लोबल सिंक, बोर्ड इंफिनिटी, सेलेब-एआई टेक्नालाजी, इन्फोएज इंडिया लिमिटेड, अकेडक्राफ्ट, लर्निंग रूड्स, इंडिया मार्ट इंटरमेस, डूथ ट्रांसमिशन, टेक्सट्रान टेक्नालाजी ने अशोका इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स की प्रतिभा सराहा और बड़ी संख्या छात्र-छात्राओं को अपने यहां जाब आफर किया।
अशोका इंस्टीट्यूट के जिन छात्र-छात्रों का चयन किया गया, उनमें कंप्यूटर साइंस की जागृति गुप्ता, आशुतोष यादव, शिवांगी सिंह, रोहित सिंह, हिमांशु गुप्ता, विनय सिंह यादव, अली हाशिमी, अकाश जायसवाल, अनुष्का सिंह, रश्मि तिवारी, सिमरन पटेल, नैंसी जायसवाल, शिवांगी गुप्ता, आकर्षण केसरी, अनूप-आर, रश्मि तिवारी, श्रेयश दुबे आदि शामिल हैं।
बायो-टेक्नालाजी इंजीनियरिंग के अभिनय पांडेय, शिवांगी जायसवाल, दीपांशी दीपक, प्रीति राय, श्रेया शर्मा, प्रियांसी भट्ट, आकांक्षा यादव आदि प्रमुख हैं। लेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन की श्रेया शर्मा, विधि श्रीवास्तव, विक्रांत यादव, अमरीषा शांडिल्य, रुचि श्रीवास्तव, श्रेया सोनी, संजीव कुमार सिंह कुशवाहा, कृतिका बर्नवाल, अंकित पांडेय, विशाल कुमार, विकास सिंह, एशियास यादव, काजल मौर्य, अर्जुन मौर्य, आकांक्षा सिंह, कुमारी वंदना, आकांक्षा यादव, कंचनलता, कुलजीत कौस आदि हैं।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के जिन स्टूडेंट को नामी कंपनियों ने जाब आफर किया है उनमें आयुष यादव, सूरजलाल श्रीवास्तव, राजीव कुमार पासवान, अभिषेक सिंह, आशीष कुमार राय, प्रतिभा मौर्य, रिद्धी विश्वकर्मा, नव्या सिंह, अभिलाषा यादव, आस्था, अमित यादव, रवि कुमार, विवेक कुमार मौर्य, तान्या सहाय, निखिल विश्वकर्मा आदि हैं। इसी तरह मैकेनिकल इंजीनियरिंग में वासुदेव पटेल, नम्रता सिंह, दीपक दुबे, हिमांशु राय, राहुल मौर्य, दीपक दुबे, कुलदीप, कृष्णानंद यादव, सूरजमनि तिवारी, अमित कुमार, सत्य प्रकाश तिवारी, अभिषेक कुमार आदि हैं। सिविल इंजीनियरिंग में निकिता पांडेय, राजदीप सिंह को नामी कंपनियों में जाब मिली है।
अशोका इंस्टीट्यूट में एमबीए की पढ़ाई करने वाले प्रतिभाशाली छात्र शायका निगार, नेहा राय, सूर्य प्रताप सिंह, सिद्धांत श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, शिवम चौरसिया ने जाब प्लेसमेंट हासिल किया है।
अशोका इंस्टीट्यूट के चेयरमैन इंजीनियर अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन अमित मौर्य, डायरेक्टर डा.सारिका श्रीवास्तव, असिस्टेंट ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर निशा पांडेय ने जाब प्लेसमेंट पाने वाले स्टूडेंट्स को शुभकानाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वाइस चेयरमैन अमित मौर्य ने बताया कि अशोका इंस्टीट्यूट में जाब प्लेसमेंट का पहला चरण पूरा हो चुका है। दूसरा चरण 15 जनवरी से शुरू होगा।

Leave a Reply

Top